बड़ी खबर: हाउस टैक्स जमा नहीं करने वाले 15 हजार टैक्सधारकों को नोटिस जारी। पढ़ें….

हाउस टैक्स जमा नहीं करने वाले 15 हजार टैक्सधारकों को नोटिस जारी। पढ़ें….

दून नगर निगम के कर अनुभाग ने हाउस टैक्स जमा नहीं करने वाले पंद्रह हजार के करीब कॉमर्शियल हाउस टैक्सधारकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। इनमें करीब 350 ऐसे टैक्सधारक हैं, जिनको एक लाख या इससे अधिक राशि जमा करनी है।

बकायेदारों को अवशेष राशि पर बारह प्रतिशत राशि जुर्माने के तौर पर जमा करनी होगी। जबकि, चालू वित्त वर्ष का टैक्स समय पर जमा करने वालों को बीस प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

कर अनुभाग ने इस वित्त वर्ष में साठ करोड़ रुपये हाउस टैक्स एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है। छत्तीस करोड़ रुपये के आसपास राशि नगर निगम के खाते में जमा हो चुकी है। सवा लाख टैक्सधारकों में से पंद्रह हजार के आसपास कॉमर्शियल टैक्सधारक हैं।

इन सभी को नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। इनमें से वे बकायेदार, जिन्हें केवल मौजूदा वित्त वर्ष का टैक्स जमा करना है, उनको ही 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

शेष बकायेदारों को पिछले वर्षों का टैक्स जमा करने के साथ कुल अवशेष राशि पर बारह प्रतिशत ब्याज की राशि जुर्माने के तौर पर जमा करानी होगी। वहीं, 350 से ज्यादा हाउस टैक्सधारक ऐसे हैं, जिन पर एक लाख या इससे अधिक बकाया है।

इन बड़े बकायेदारों पर करीब 27 करोड़ की देनदारी है। लेकिन, देरी से टैक्स भरने वालों को जुर्माना भरना होगा। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बताया कि अब काफी संख्या में लोग ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाये।