हादसा: दून में दो वाहनों की टक्कर। चार घायल, देखें वीडियो….

दून में दो वाहनों की टक्कर। चार घायल, देखें वीडियो….

उत्तराखंड के देहरादून जिले में थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जहां दो वाहन आपस में टकरा गए थे।

देखें वीडियो:-

घटना स्थल पर पुलिस ने देखा कि एक कार डिवाइडर पर बिजली के खंभे से टकराई हुई थी, और इसके अंदर तीन लोग घायल अवस्था में फंसे हुए थे। वहीं, एक बाइक सवार सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल पड़ा था।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाइक सवार को 108 एंबुलेंस से कैलाश अस्पताल भेजा और कार में फंसे तीनों घायलों को राहगीरों की मदद से निकालकर अस्पताल भेजा गया।

देखें वीडियो:-

घटना के बारे में जानकारी मिली कि एक बुलेट बाइक माजरी मोहकमपुर से सर्विस लेन होते हुए रिस्पना की ओर जा रही थी। जैसे ही बाइक सवार सर्विस लेन से हाईवे पर आया, तभी हरिद्वार की ओर से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई।

घायलों के नाम:

  • किरन मंगर (मोटरसाइकिल सवार) – शिवनगर, थाना नेहरू कॉलोनी
  • क्षितिज रावत (कार सवार) – नकरौंदा, हर्रावाला, थाना डोईवाला
  • महेश पाल – मियांवाला, थाना नेहरू कॉलोनी
  • सौरव यादव – शिवपुरम कॉलोनी, हरावाला

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।