उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों से डोली धरती। 3.5 रही तीव्रता
उत्तराखंड में भूकंप के झटको से एक बार फिर धरती डोल गई। उत्तरकाशी मुख्यालय में सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा भूकंप के बारे में सभी तहसीलों से जानकारी मांगी जा रही है।
उत्तराखंड में सुबह उत्तरकाशी के इलाकों में शुक्रवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे अफरातफरी मच गई। पहले झटके सुबह करीब 7 बजकर 42 मिनट पर आए, जिसके कारण वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से मलबा और पत्थर गिरने की खबरें हैं।
इसके कुछ ही समय बाद, करीब 8 बजकर 19 मिनट पर दूसरा झटका महसूस हुआ, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में जमीन से पांच किमी नीचे था।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को तहसील क्षेत्रों से नुकसान की जानकारी एकत्रित करने का आदेश दिया है। हालांकि, फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन विभाग पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।