स्पा सेंट्रो में AHTU की छापेमारी, लगाया दस-दस हजार का जुर्माना
हल्द्वानी। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्र के विभिन्न स्पा सेंटरों पर औचक निरीक्षण किया। इस अभियान का नेतृत्व उप निरीक्षक मन्जू ज्याला ने किया, जिसमें कई अनियमितताएँ पाई गईं।
निरीक्षण के दौरान तीन स्पा सेंटरों में पाया गया कि ग्राहक का आईडी सत्यापन, कर्मचारियों का सत्यापन और विजिटर रजिस्टर में कस्टमर के विवरण की पूर्ण जानकारी नहीं थी। इन खामियों के चलते इन सेंटरों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
लोटस स्पा सेंटर और 7 हेवेन स्पा सेंटर (कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र) सहित न्यू सनलाइट स्पा सेंटर (मुखानी क्षेत्र) को धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000-₹10,000 का जुर्माना किया गया।
इस छापेमारी के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी कार्रवाई की है।