IOCL ने खोला नौकरी का पिटारा, इन पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है कि इंडियन ऑयल ने विभिन्न पदों पर भारती का ऐलान किया है इन पदों पर आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से अप्रेंटिस के 200 पदों पर भर्तियां की जानी है। इच्छा का व्यक्ति इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन प्रारंभ तिथि: 18.01.2025
- आवेदन अंतिम तिथिः 10.02.2025
- कुल पदों की संख्या-200
- ट्रेड अपरेंटिस – 55 पद तकनीशियन अपरेंटिस- 25 पद
- ग्रेजुएट अपरेंटिस – 120 पद
योग्यता
ट्रेड अपरेंटिस- कक्षा 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए वही तकनीशियन अपरेंटिस- उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। ग्रेजुएट अपरेंटिस आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस प्रक्रिया से गुजरना होगा।
उम्मीदवारों का NAPSNATS पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। उम्मीदवारों को इंडियन ऑयल द्वारा निर्धारित मेडिकल स्टैंडर्ड को पूरा करना अनिवार्य होगा। इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा।