वीडियो: आपसी विवाद को लेकर युवक ने किया जानलेवा हमला, पहुंचा जेल

आपसी विवाद को लेकर युवक ने किया जानलेवा हमला, पहुंचा जेल

हरिद्वार। जानलेवा हमले का SSP हरिद्वार ने लिया संज्ञान, जेल पहुंचा लाठीबाज। आमने-सामने दुकानों के वर्चस्व को लेकर था विवाद। आए दिन होती थी आपस में छोटी छोटी बातों को लेकर तीखी बहस।

देखें वीडियो:-

हरिद्वार पुलिस ने सिखाया कानूनी सबक, गिरफ्तार कर भेजा जेल। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा था वायरल। वीड़ियो देख आक्रोशित आमजन ने त्वरित पुलिस कार्यवाही का किया स्वागत।

मंगलौर निवासी नूर आलम पर जानलेवा हमला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। मामला एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के संज्ञान में आने पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।

हरिद्वार “मंगलौर” पुलिस ने 36 घंटे के भीतर आरोपी को दबोचकर नियमानुसार जेल भेज दिया। आरोपी एवं पीड़ित में आमने-सामने दुकानों में वर्चस्व को लेकर आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई-झगड़ा होते रहता था। स्थानीय जनता ने हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की।

पकड़ा गया आरोपी-

  • मौहम्मद नईम पुत्र रियासत निवासी ग्राम दुहेडी नगला पुरकजी उ०प्र०