राजनीति: आप के मेयर प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

आप के मेयर प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

देहरादून। आज देर सांय बिंदाल पुल के समीप पवित्र अरदास के बाद हवन पूजन के साथ आम आदमी पार्टी से देहरादून नगर निगम में महापौर पद के प्रत्याशी श्री रविन्द्र आनंद के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कलेर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने युवा प्रत्याशी के हाथ में महानगर की बागडोर सौंपने का फैसला कर के युवाओं के प्रति अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट किया है।

युवा केवल राजनैतिक पार्टियों के झंडे डंडे उठाने और दरी,कुर्सी बिछाने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए।युवा वर्ग ही समाज में क्रांति ला सकता है।

उन्होंने कहा कि आज का युवा शिक्षित और विकसित विचारधारा से संपन्न है और उनको पूरा विश्वास है कि युवा वर्ग इस चुनाव में अपनी भागीदारी बढ़चढ़ कर निभाते हुए आप प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेगा।

पार्टी के मेयर प्रत्याशी रविन्द्र आनंद ने प्रदेश वासियों को गुरु पर्व की बधाई देने के साथ अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए शहर में सीसीटीवी कैमरे और उनके रख रखाव की कमी को दूर करने के साथ शहर की सफाई व्यवस्था के लिए आधुनिक और वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करने का उनके पास मास्टर प्लान तैयार है।

उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद वे शहर के सौंदर्यीकरण और पर्यावरण सुधार हेतु वृक्षारोपण के योजनाबद्ध कार्यक्रम चलाने के साथ देहरादून महानगर में नगर निगम की जमीनों में माफियाओं के अवैध कब्जों पर लगाम लगाते हुए ऐसी जमीनों में शहरवासियों की पार्किंग व्यवस्था के लिए विशेष कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

उद्घाटन के दौरान महानगर अध्यक्ष शरद जैन के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल चौधरी,मीडिया प्रभारी संजय छेत्री, डॉ शोएब अंसारी,वीर सिंह, चौधरी रविन्द्र कुमार,सुशील सैनी,मुकुल बिड़ला,हरि सिमरन, तारादत्त डंगवाल के साथ सैकड़ों लोग शामिल थे।