राजनीति: आप के मेयर प्रत्याशी ने किया कई चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन, निकाली परिवर्तन यात्रा

आप के मेयर प्रत्याशी ने किया कई चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन, निकाली परिवर्तन यात्रा

देहरादून। कड़ाके की ठंड और हल्की बरसात के बावजूद आम आदमी पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी रविन्द्र आनंद ने नगर निगम देहरादून के वार्ड न• 24 (शिवाजी मार्ग), वार्ड 79 भारूवाला तथा वार्ड नंबर 88 मेंहुवाला में पार्षद प्रत्याशी साजिदा खान के कार्यालय उद्घाटन के साथ सैकड़ों लोगों के साथ परिवर्तन यात्रा निकाल कर चुनावी माहौल को गर्म बनाए रखा।

मीडिया प्रभारी संजय क्षेत्री ने कहा कि बारीश व खराब मौसम मे इतनी भारी संख्या मे पदयात्रा में सम्मिलित महिलाओं व युवाओं की भागीदारी परिवर्तन का स्पष्ट संकेत दे रही है।

इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा देहरादून कि जनता गलियों मे केजरीवाल माॅडल की चर्चा करती नजर आ रही है। जनसंपर्क के दौरान हमें मिल रहा समर्थन आप पार्टी के प्रति जनता का विश्वास दर्शा रहा है। निकाय चुनाव मे आम आदमी पार्टी द्वारा दी गई 15 गारंटी के प्रति हम संकल्पबद्ध होकर निगम मे कार्य करेंगे।

इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी बबीता रानी चंचल ने कहा वार्ड न• 24 के क्षेत्रवासी बदलाव के लिऐ लामबंद हो चुके है। हमनें जनता से वादा किया है कि विजय होने के पश्चात दिल्ली व पंजाब सरकार की तर्ज पर सफाई कर्मचारियों को पक्का करेंगे। वार्ड मे नालियों को भूमिगत कर सडकों का चौडीकरण करेंगे।

निगम की खाली भूमि पर स्मार्ट स्कूल व प्रत्येक तीन वार्ड पर मौहल्ला क्लिनिक बनाकर जनता को निशुल्क शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाऐं देंगे, साथ ही क्षेत्र को गंदे पानी की समस्या से प्रार्थमिकता के आधार पर मुक्त करेंगे।इस अवसर पर बडी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।