राजनीति: नगर निकाय चुनाव में विधायक पर विरोधियों का संकट। विकास नहीं तो वोट नहीं

नगर निकाय चुनाव में विधायक पर विरोधियों का संकट। विकास नहीं तो वोट नहीं

रिपोर्ट- समद अली

रुड़की। नगर निकाय चुनाव में इस बार लोगों का विरोध विधायक हाजी फुरकान अहमद के खिलाफ देखने को मिल रहा है। आपको बता दे कि, नगर निकाय चुनाव में फुरकान अहमद ने अपनी पत्नी के नाम से आवेदन किया है।

हालांकि कांग्रेस से उनको यदि टिकट मिला तो उनके खिलाफ उन्हही के गांव की जनता विरोध करती नजर आएंगी रामपुर गांव के निवासियों का कहना है कि, उनके गांव में आज तक कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है जिसको लेकर वह पूरी तरीके से विधायक के खिलाफ आक्रोशित है।

रामपुर नगर पंचायत के लोगों का कहना है कि, जिस समय विधायक अपनी पत्नी के लिए वोट मांगने आएंगे उस समय उनका कड़ा विरोध किया जाएगा। क्योंकि वह अपनी समस्याओं को लेकर विधायक के दफ्तर के चक्कर काटते रहे है, लेकिन उनकी समस्याओं का हल नहीं कराया गया है।

बात की जाए तो रामपुर के कब्रिस्तान वाली गली में भी कुछ ऐसे ही हालत है। जहां पर सड़क पूरी तरीके से नालियो के गन्दे पानी से लबालब है, जिससे छोटे मासूम बच्चों से लेकर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वही ग्रीन पार्क कॉलोनी के भी यही हालात है, लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक उन्हें जल समस्या से अभी तक निजात नहीं दिला पाए हैं। हालांकि उनके द्वारा लिखित में भी शिकायत की गई है, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने इस और ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा बरसात के समय उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

क्योंकि पानी की निकासी न होने के कारण बरसात का पानी उनके घरो मे घुस जाता है और बरसात खत्म होने के बाद भी कई महीनों तक उनकी गलियों मे बरसात का पानी जमा रहता है, जिससे उन्हें कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि, जिस तरीके से विधायक फुरकान अहमद अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतार रहे हैं और लोगों के बीच जाने की ठान रहे हैं वह किस मुंह से लोगों से वोट की अपील करेंगे।

वही उन्हीं के घर के लोग भी उनका विरोध करते दिखाई दे रहे हैं जैसे कि उनके वफादार जुल्फान अहमद भी विधायक फुरकान अहमद के चुनाव का कड़ा विरोध करते दिखाई दे रहे हैं। बाहर हाल अब देखना होगा कि विधायक फुरकान अहमद को क्षेत्र की जनता कितना सपोर्ट करती है।