बिग ब्रेकिंग: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मौसम को लेकर जारी की नई अपडेट। पढ़ें….

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मौसम को लेकर जारी की नई अपडेट। पढ़ें….

Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य के पर्वतीय जनपदों में बारिश बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं मैदानी इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़ और देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार से शुरू हुई बर्फबारी मंगलवार को भी जारी रही, जिससे निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में दो दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि 27 दिसंबर से एक बार फिर बारिश- बर्फबारी का दौर शुरू होगा।

आज का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज बुधवार 25 दिसंबर को प्रदेश के उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है जबकि अन्य सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

वहीं 26 दिसंबर को भी इसी तरह मौसम रहने की संभावना है। जबकि राज्य के उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य 11 जनपदों में पाला पड़ने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।

27 दिसंबर फिर बिगड़ेगा का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 27 दिसंबर को एक बार फिर प्रदेश का मौसम बदलने की संभावना है अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा जबकि 28 दिसंबर से प्रदेश भर में झमाझम बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक प्रदेश के अलग-अलग स्थान में बारिश और 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

भारी बर्फबारी से हाईवे बाधित, कड़ाके की ठंड

सोमवार और मंगलवार को हुई बर्फबारी के कारण उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे, रुद्रप्रयाग में जोशीमठ- बद्रीनाथ और जोशीमठ-मल्हारी हाईवे बाधित हो गए हैं।

चमोली के औली, देहरादून के मसूरी और चकराता के साथ ही उत्तरकाशी के हर्षिल, केदरकांठा आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने पहुंचकर बर्फबारी का आनंद लिया। चमोली जिले में 30 से अधिक और उत्तरकाशी में लगभग 25 गांव बर्फ से ढ़क गए हैं।

चारधाम के साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री के प्रवास स्थल भी बर्फ से लकदक है। बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में दो फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है। बर्फबारी के कारण पड़ रही

चारों धामों में से गंगोत्री में न्यूनतम तापमान माइनस 20.6 और अधिकतम माइनस 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि यमुनोत्री में न्यूनतम तापमान माइनस 8.9 और अधिकतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है।

केदारनाथ में न्यूनतम तापमान माइनस 13 और अधिकतम तापमान माइनस 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

औली में सोमवार देर रात से बर्फबारी होती रही, जिसके बाद वहां लगभग आधा फीट बर्फ जम चुकी है। बद्रीनाथ धाम और औली में आचा और हेमकुंड साहिब में एक फीट तक ताजा बर्फ जमी हुई है। धारचूला और मुनस्यारी की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई है।