राजनीति: कांग्रेस से सरोज फातिमा ने पार्षद पद के लिए पेश की दावेदारी। सौंपा आवेदन पत्र

कांग्रेस से सरोज फातिमा ने पार्षद पद के लिए पेश की दावेदारी। सौंपा आवेदन पत्र

रिपोर्ट- सलमान मलिक

रुड़की। वार्ड नंबर 35 माहीग्रान से पार्षद पद हेतु आज कांग्रेस कार्यालय पर जाकर महानगर अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र को अपना आवेदन दिया। श्रीमती सरोज फातिमा ने अपने सैकड़ो समर्थन के साथ कांग्रेस कार्यालय पर जाकर महानगर अध्यक्ष कांग्रेस राजेंद्र चौधरी को आवेदन दिया।

उन्होंने कहा मैं और मेरा परिवार पहले से ही कांग्रेसी है। मेरा बड़ा बेटा प्रोफेसर सोहराब अली कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहा और हरीश रावत सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा भी मिला हुआ था।

इसीलिए हम लोगों ने आज अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचकर कांग्रेस सिंबल के लिए आवेदन किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अगर कांग्रेस पार्टी ने हमें इस लायक समझा और हमें यहां से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में वार्ड नंबर 35 से चुनाव मैदान में उतरा तो हम पार्टी के आभारी रहेंगे और वार्ड का विकास करना ही प्राथमिकता रहेगी।

क्योंकि इस वार्ड में जिस तरह से पार्षद को कार्य करना चाहिए था, वह आज तक इस वार्ड में नहीं हो पाया। अगर जनता ने हम पर भरोसा जताया तो वार्ड का विकास और तेजी से कराया जाएगा वार्ड में सिविल लाइन की समस्या भी दूर की जाएगी

इस दौरान रिजवान अहमद, इकराम पहलवान, भूरा कुरैशी, प्रोफेसर सोहराब अली, रईस कुरैशी, खुशनुद त्यागी, दानिश, शाहनवाज, रिजवान, मोहम्मद दानिश, ताज मोहम्मद, सोनू साबरी, मुस्तकीम अहमद, परवेज, फैसल, अरशद, इमरान, नीरज अग्रवाल, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।