दुःखद: खाई में गिरा सेना का वाहन। पांच जवानों की मौत

खाई में गिरा सेना का वाहन। पांच जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर से बेहद दुःखद ख़बर सामने आ रही है। पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ।

सेना का एक वाहन ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान 150 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे पांच जवानों की दुखद मौत हो गई। व्हाइट नाइट कॉर्पस ने एक्स पर इस हादसे की जानकारी देते हुए शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

हादसा पुंछ के मेंढर क्षेत्र में हुआ, जो भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास स्थित है। जानकारी के अनुसार, वाहन खाई में गिरने के बाद घटनास्थल पर बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और घायल सैनिकों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।

हादसे को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा

मंगलवार को लगभग शाम 17:40 बजे, 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री का एक सेना वाहन, जो नीलम मुख्यालय से एलओसी के पास बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था. वह घोरा पोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.”

उन्होंने कहा कि, वाहन लगभग 150 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे चालक सहित 10 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए. 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री की एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) और मनकोट से एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया है।