वीडियो: गुलदार की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत। देखें वीडियो….

गुलदार की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत। देखें वीडियो….

रिपोर्ट- सलमान मलिक

रूडकी क्षेत्र के करौन्दी गाँव व आस-पास के जंगल में कई दिनों से गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है। गुलदार के भय से किसान लोग अपने खेतों पर भी जाने से कतरा रहे हैं। किसानो की सूचना के बाद भी वन विभाग में गुलदार को नहीं पड़ा। जिस कारण किसानों में रोष व भय बना हुआ है।

देखें वीडियो:-

शनिवार के दिन भाकियू (टिकैत) के गडवाल मंडल उपाध्यक्ष सोमवीर सिंह के नेतृत्व में दर्जनो किसानों ने रुड़की वन विभाग के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।

किसानों ने कहा कि वन विभाग को कई दिन पूर्व जंगल में गुलदार होने की सूचना दी गई थी। लेकिन वन विभाग की ओर से अभी तक गुलदार को नहीं पकड़ा गया। जिससे ग्रामीण अब जंगल में जाने से घबरा रहे हैं। गुलदार जंगल में होने के कारण किसानों में बना हुआ माहौल बना हुआ है।

वही मामले में वन दरोगा नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुलदार को पकडने के लिए शासन को लिखा गया है। जल्द पिंजरे लगाकर गुलदार को पकडने का परयास किया जाएगा।