बिग ब्रेकिंग: अनुशासनहीनता के आरोप में CAU के उपाध्यक्ष निलंबित। पढ़ें….

अनुशासनहीनता के आरोप में CAU के उपाध्यक्ष निलंबित

देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के उपाध्यक्ष व सदस्य धीरज भंडारी को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

सीएयू के सचिव महिम वर्मा की ओर से जारी निलंबन पत्र में धीरज भंडारी पर अनुशासनहीनता, नियमों का उल्लंघन और सीएयू की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है।

सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया, सीएयू की आठ दिसंबर को संपन्न हुई एपेक्स काउंसिल की बैठक में उपाध्यक्ष व सदस्य धीरज भंडारी पर अनुशासनहीनता, नियमों का उल्लंघन और सीएयू की छवि खराब करने के आरोप लगाए गए थे।

इन आरोपों का संज्ञान लेने के लिए एपेक्स काउंसिल की ओर से सीएयू के संविधान की धारा 41 (1) बी के तहत संयुक्त सचिव सुरेश सिंह सोनियाल को अधिकृत किया गया। इसके साथ ही धीरज भंडारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और सात दिनों के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने को कहा।

इसके बाद 13 दिसंबर को धीरज भंडारी की ओर से अपना जवाब प्रस्तुत किया गया। इसके बाद एपेक्स काउंसिल ने सीएयू की ओर से बहुमत के आधार पर निर्णय लेते हुए अगली कार्रवाई तक धीरज भंडारी को उपाध्यक्ष व सदस्य के पद से निलंबित कर दिया।