अज्ञात युवकों ने की स्कूल बस चालक की बेरहमी से पिटाई। देखें वीडियो….
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। मलकपुर चुंगी पर स्कूली बस चालक की अज्ञात युवकों ने की बेरहमी से पिटाई। बस में लगे cctv कैमरे में कैद हुई घटना।
देखें वीडियो:-
स्कूल बस की ख़डी बाईक मे लगी साइड तो युवकों ने बस चालक की कर दी धुनाई। महिला परिचालक जोड़ती रही हाथ, युवकों को नहीं आया रहम।
लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा होते देख मौके से फरार हुए दबंग युवक। बस चालक और परिचालक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की घटना।