अपडेट: भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ने की क्रिकेट से सन्यास की घोषणा

भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ने की क्रिकेट से सन्यास की घोषणा

देहरादून। गाबा टेस्ट में बारिश के कारण मैच ड्रा होने के बावजूद, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार को टालते हुए जुझारू प्रदर्शन किया। अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

वहीं, गाबा में ड्रेसिंग रूम का माहौल इमोशनल हो गया, जब रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली से गले लगकर अपने करियर के एक नए मोड़ की ओर इशारा किया। प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ बैठे अश्विन ने अचानक अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

अश्विन का शानदार क्रिकेट सफर

अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट झटके, और 116 वनडे मुकाबलों में 156 विकेट हासिल किए। इसके अलावा, 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 72 विकेट उनके नाम हैं। टेस्ट क्रिकेट में 11 बार ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी अश्विन के नाम है।

टेस्ट में 537 विकेट लेकर वह दुनिया के 7वें सबसे सफल गेंदबाज हैं। भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अश्विन के नाम है।

टेस्ट क्रिकेट में 37 बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी उन्होंने किया है, और भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके पास है।

रविचंद्रन अश्विन का करियर भारतीय क्रिकेट का सुनहरा अध्याय रहा है, और उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।