आदर्श सेवा समिति ने मनाया बाबा साहेब का जन्मोत्सव

आदर्श सेवा समिति ने मनाया बाबा साहेब का जन्मोत्सव

– रखा गया सोशल डिस्टेंस पर पूरा ध्यान

देहरादून। दिनांक- 14 अप्रैल 20 को आदर्श सेवा समिति ने पुष्प अर्पित कर डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई एवं 2 मिनट का मौन धारण कर उनको याद किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष विजय पाल ने बताया कि, बाबा भीम राव अम्बेडकर ने देश का संविधान लिखा, दलितों को उनका हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी थी। आज हम उस संविधान निर्माता को याद करते है। बाबा साहेब विश्वरत्न, नॉलेज ऑफ सिम्बल,भारतीय संविधान के निर्माता एवं गरीबो वंचितों के मसीहा थे।

इस दौरान समिति के संरक्षक सुधीर कपूर, अध्यक्ष विजय पाल, सचिव विकास पाल, कोषाध्यक्ष जीत सिंह, उपाध्यक्ष रामजग, महिला उपाध्यक्ष अंजली नाहर, प्रबंधक योगेश कुमार, महामंत्री अमित ठाकुर, उपमहामंत्री अमित सहगल, ऑडिटर नरेंद्र सिंह, संग सुधीर कण्डारी, प्रभुनाथ, विक्रम, रंजीत, अजय ठाकुर, नंदलाल आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान विकास पाल ने बताया कि, डॉ भीम राव अम्बेडकर का जन्मदिन सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए मनाया गया।