राजनीति: भाजपा से रेखा शर्मा ने की मेयर टिकट की दावेदारी पेश। सौंपा आवेदन पत्र

भाजपा से रेखा शर्मा ने की मेयर टिकट की दावेदारी पेश। सौंपा आवेदन पत्र

रिपोर्ट- सलमान मलिक

रुड़की। पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा की पुत्रवधू एवं रजनीश शर्मा की धर्मपत्नी रेखा शर्मा ने भाजपा से मेयर टिकट के दावेदारी पेश करते हुए जिला अध्यक्ष को आवेदन पत्र सौंपा है।

उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी ने उनके ऊपर भरोसा जताया तो वह निश्चित जीत हासिल कर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करेंगे।

रुड़की नगर निगम की सीट महिला के लिए आरक्षित होने के बाद अब पूर्व राज्य मंत्री एवं बीएसएम शिक्षण संस्थान के प्रबंधक मनोहर लाल शर्मा के परिवार से भी भाजपा के टिकट के लिए आवेदन किया गया है।

उनके पुत्र एडवोकेट रजनीश शर्मा की धर्मपत्नी रेखा शर्मा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति को रेखा शर्मा ने आवेदन दिया है।

उन्होंने बताया कि उनका परिवार लंबे समय से राजनीति और समाजसेवा में जुड़ा है अगर पार्टी नेतृत्व उनके ऊपर भरोसा जताता है तो वह चुनाव लड़ने के साथ जीत हासिल करेंगी और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगी।