बिग ब्रेकिंग: इन अधिकारियों का प्रमोशन। देखें लिस्ट….

इन अधिकारियों का प्रमोशन। देखें लिस्ट….

देहरादून। उत्तराखण्ड सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के अन्तर्गत साधारण श्रेणी वेतनमान 56,100-1,77,500 (Level 10 in 7th Pay Matrix, Grade Pay 5400/-) में कार्यरत निम्नलिखित अधिकारियों को ज्येष्ठ वेतनमान ₹67,700-2,08,700 (Level 11 in th Pay Matrix, Grade Pay 6600/-) में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नत करने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

2- उक्त तालिका में उल्लिखित अधिकारियों के क्रमांक का पारस्परिक ज्येष्ठता क्रम से कोई सम्बन्ध नहीं है।

3- तालिका में उल्लिखित अधिकारियों की पदोन्नति, मा० उच्चतम न्यायालय में योजित एस०एल०पी० डायरी संख्या-25818/2020. अभिषेक त्रिपाठी एवं अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्यादि, एस०एल०पी० डायरी संख्या-23945/2020, जगदीश चन्द्र काण्डपाल एवं अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्यादि, एस०एल०पी० (सिविल) संख्या-9050/2020, मी० नासिर एवं अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्यादि, एस०एल०पी० डायरी संख्या-1189/2020 उत्तराखण्ड राज्यादि बनाम जगदीश चन्द्र काण्डपाल एवं अन्य तथा मा० उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल में योजित रिट याचिका संख्या-267/58/2022, जगदीश चन्द्र काण्डपाल एवं अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्यादि में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन रहेगी।

4- उपरोक्तानुसार प्रोन्नत अधिकारियों द्वारा अपने वर्तमान तैनाती के पद पर ही उक्त प्रोन्नत वेतनमान में कार्यभार ग्रहण करते हुये, तद्विषयक कार्यभार ग्रहण आख्या शासन को उपलब्ध कराई जायेगी।

देखें आदेश:-