बेहतरीन शोधकार्य के लिए प्रोफ़ेसर अभिषेक प्रभावी वैज्ञानिकों में शुमार
- अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और एल्सेवियर ने जारी की टॉप 2% वैज्ञानिक सूची
- देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटिंग में हैं शिक्षक
- ऊर्जा क्षेत्र में ‘सक्षम और सामरिक प्रौद्योगिकियां’ पर आधारित है शोध
देहरादून। ऊर्जा क्षेत्र में प्रभावी शोध के लिए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के शिक्षक प्रोफ़ेसर अभिषेक सक्सेना को प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों की सूची में महत्वपूर्ण स्थान हासिल हुआ है।
ये सूची अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और एल्सेवियर ने जारी की है, जिसमें दुनियाभर के प्रभावी शोधकार्यों को शामिल किया गया है।
वैश्विक रूप में विभिन्न शोधकार्यों और उनकी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और एल्सेवियर 2024 ने दुनियाभर के टॉप 2 % वैज्ञानिकों की सूची जारी की है, जिसमें वैज्ञानिक शोध के ज़रिये महत्वपूर्ण भागीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ताओं को स्थान दिया गया है।
इस सूची में देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटिंग में शिक्षक के तौर पर कार्यरत प्रोफ़ेसर अभिषेक सक्सेना को सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों में स्थान हासिल हुआ है।
प्रोफ़ेसर अभिषेक का शोध ऊर्जा क्षेत्र में ‘सक्षम और सामरिक प्रौद्योगिकियां’ पर आधारित है, जिसमें नवाचार को प्रोत्साहित करने और व्यावसायिक प्रक्रियाओं को अधिक कुशल बनाने संबंधी विषयों पर गहन प्रकाश डाला गया है।
इस मौके पर प्रोफ़ेसर अभिषेक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ये ख़ुशी की बात है कि वैश्विक तौर पर उनके शोध कार्य को सराहा जा रहा है। वो भविष्य में भी विज्ञान के क्षेत्र में अपने शोध कार्य जारी रखेंगे साथ ही छात्रों को भी उन शोधकार्यों का भागीदार बनाएंगे।
वहीं विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल ने कहा कि ये गर्व का विषय है कि देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर अभिषेक सक्सेना को उनके शोधकार्य के लिए श्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है।
हमारा प्रयास है कि प्रतिष्ठित शोधकार्यों का लाभ छात्रों को भी मिल सके। ताकि, वो भी भविष्य में अपना मुक़ाम हासिल कर सकें।