सरकारी विभागों में वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी, सचिवालय एक सप्ताह के लिए बंद
– सभी विभाग के कर्मचारी करेंगे घर से काम
देहरादून। कोरोना के डर से उत्तराखंड सचिवालय को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। आज राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन ने सचिवालय को एक सप्ताह के लिए बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सचिवालय प्रशासन ने 7 दिन के लिए सचिवालय बंद करने का फरमान सुनाया है। इसके अलावा अतिआवश्यक पुलिस, पेयजल, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ विभाग, विधुत विभाग, सफाई व्यवस्था विभागों के अलावा सभी अन्य विभाग के कर्मी भी घर से काम कर सकेंगे।
अति आवश्यक होने पर ही कर्मचारी सचिवालय आ सकेंगे और अन्यथा 7 दिन तक अपने घर से ही जरूरी कामकाज निपटाएंगे। सभी अधिकारी कर्मचारियों को दूरभाष पर उपलब्ध रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। सचिवालय 19 मार्च से 24 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। 25 मार्च तक यह आदेश प्रभावी रहेगा। मुख्य सचिव उत्तराखंड उत्पल कुमार सिंह ने जारी किए निर्देश।