बिग ब्रेकिंग: ECI ने कहा, सरकार लोगों को व्हाट्सएप्प पर नहीं भेज सकती मैसेज

ECI ने कहा, सरकार लोगों को व्हाट्सएप्प पर नहीं भेज सकती मैसेज

देहरादून। केंद्रीय चुनाव आयोग ने आम नागरिकों को सरकार की तरफ़ से भेजे गए व्हाट्सऐप मैसेज के मामले में इलेक्ट्रॉनिक एंड आइटी मंत्रालय को निर्देश जारी किया है।

चुनाव आयोग ने कहा है कि सरकार का संदेश आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होने के पहले भेजा गया थाम आयोग ने कहा है कि उसे ढेर सारी शिकायतें मिली थीं कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी आम नागरिकों के फोन पर संदेश आ रहे हैं।

 

चुनाव आयोग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि टेलीफ़ोन नेटवर्कों की सीमाओं और तकनीकी जटिलताओं के कारण संभवत: ऐसा हो रहा है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने आइटी मंत्रालय से कहा है कि अब आचार संहिता लागू है इसलिए इस तरह का कोई संदेश सरकार की ओर से नागरिकों को नहीं भेजा जा सकता है।