बिग ब्रेकिंग: भाजपा ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट। देखें….

भाजपा ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट। देखें….

BJP Third Candidate List: लोकसभा चुनाव
2024 के मद्देनजर बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट गुरुवार (21 मार्च, 2024) को जारी कर दी। बीजेपी की तीसरी कैंडिडेट लिस्ट में 9 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। ये उम्मीदावों की लिस्ट तमिलनाडु की लोकसभा सीटों को लेकर है।

इस लिस्ट में तमिलनाडु बीजेपी चीफ के अन्नामलाई को कोयंबटूर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. वहीं, दो दिन पहले तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाली तमिलिसाई सुंदरराजन को चेन्नई साउथ से टिकट दिया गया है।

 

भाजपा ने तीसरी लिस्ट जारी करते हुए नौ उम्मीदवारों की घोषणा की है। कोयंबटूर से अन्नामलाई को भाजपा ने चुनावी मैदानी में उतारा है।

चेन्नई दक्षिण से तमिलिसाई सुंदरराजन, चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी. सेल्वम, वेल्लोर से ए. सी. शनमुगम. कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, नीलगिरी से एल. मुरुगन, पेरम्बलुर से टी. आर. परिवेन्धर, थूथुकुड़ी से नैनार नागेन्द्रन और कन्याकुमारी से पोन. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है।

गौरतलब है कि, भाजपा की पहली सूची में 195 नामों का एलान किया गया था, जिसमें 34 केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के नाम सूची में थे। पहली सूची में 28 महिलाओं को भी मौका दिया गया था।

दूसरी सूची में 72 नामों को शामिल किया गया था। 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में नागपुर से नितिन गडकरी और हमीरपुर से अनुराग ठाकुर को टिकट दिया गया था।