कांग्रेस को बड़ा झटका। मनीष खंडूरी ने दिया कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा
देहरादून। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मनीष खंडूड़ी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान किया है।
लोकसभा चुनाव में एक तरफ भाजपा ने अपनी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है , वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस में अभी मंथन का दौर जारी है, लेकिन इसी बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसकी घोषणा उन्होंने आज आपने इस सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट डालकर की है जिसके बाद कांग्रेस में हलचल मच गई है।
उम्मीदवार की घोषणा से पहले कांग्रेस को उत्तराखंड में बड़ा झटका लगा है। बता दे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रभावित होकर मनीष खंडूरी ने कांग्रेस ज्वाइन की थी लेकिन अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
आपको बताते चलें मनीष खंडूरी पूर्व सीएम बीसी खंडूरी के बेटे और विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के भाई हैं। जाहिर है चुनाव से ठीक पहले युवा नेता द्वारा दामन छोड़े जाने से कांग्रेस पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।