वीडियो: घर से आगे से कुत्ते को उठा ले गया गुलदार। क्षेत्रवासियों में दहशत

घर से आगे से कुत्ते को उठा ले गया गुलदार। क्षेत्रवासियों में दहशत

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में घर के आगे से शाम को ही कुत्ते को उठा ले गया गुलदार। रोज रोज आने वाले गुलदार से क्षेत्रवासियों में दहशत। लाठी डंडों से गुलदार को खदेड़ने पहुंचे क्षेत्र के युवा।

देखें वीडियो:-

नैनीताल के तल्लीताल में पुराने रामलीला मैदान के समीप एक गुलदार प्रतिदिन आ धमक रहा है। क्षेत्रवासियों में उसका खफा बनता जा रहा है। आज शाम 7:30 बजे गुलदार घरों के आगे से पालतू कुत्ते को उठा ले गया। गुलदार की चहलकदमी के सी.सी.टी.वी.फुटेज सामने आए हैं।
दहशत में आए लोगों ने आत्मरक्षा में लाठी डंडे उठा लिए और गुलदार के संभावित ठिकानों की तरफ हांका लगाते हुए निकल पड़े। गुलदार के पंजों के निशान और उसके दीवार पार करने से स्थान पर लोगों की भेद लग गई। इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई।

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम 7:30बजे गुलदार तेजी से आया और उसने कुत्ते को उठाया और दीवार फांदकर जंगल की तरफ ले गया। कहा कि गुलदार हररोज की तरह कल भी देखा गया था।

फारेस्ट के आर.ओ.नितिन पंत ने कहा कि उन्होंने विभागीय टीम मौके पर भेज दी है और लोगों से अंधेरे में बाहर कम निकलने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से जोड़े या ग्रुप में ही वन्यजीव प्रभावित क्षेत्र को पार करने को भी कहा है।

ग्रामीणों में गुलदार के इस तरह हररोज आने से भय का माहौल व्याप्त है। क्षेत्र के गौरव चौहान, अजय वीर पवार, रोहित मुल्तानीया, नितिन सिलेला, राजा मास्टर, हरीश पवार, राजेश मुल्तानीया आदि गुलदार के भय से उसे जी.आई.सी.होते हुए जंगल की तरफ खदेड़ आए।