खनन कारोबारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में बीते दिनों भाजपा सरकार की नई खनन नीतियों के खिलाफ़ खनन कारोबारीयों द्वारा हाईवे पर रैली निकालना भारी पड़ गया।
प्रशासन के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने इस मामले में प्रदर्शन में शामिल खनन व्यवसाययों के विरुद्ध हल्द्वानी कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें हल्द्वानी शहर में 18 दिसंबर को खनन कारोबारियों द्वारा सड़क पर अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के द्वारा पुलिस को पत्र लिखा गया कि मुख्य मार्ग पर बिना अनुमति रैली निकलने और यातायात बाधित करने वाले संबंधित लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाए।
जिसकी पुलिस ने तफ्तीश के बाद इस मामले में खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, राजेंद्र सिंह बिष्ट के अलावा करीब 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ बिना अनुमति रैली निकाल कर सड़क पर प्रदर्शन करने, हाईवे जाम कर यातायात बाधित करने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।