बड़ी खबर: ज्योलिकोट के गेठिया पास कुरिया कैंप में युवक ने लगाई आग। CCTV में कैद

ज्योलिकोट के गेठिया पास कुरिया कैंप में युवक ने लगाई आग। CCTV में कैद

रिपोर्ट- गुडडू सिंह ठठोला

नैनीताल। नगर के समीपवर्ती कुरिया कैंप में बीती रात्रि एक युवक द्वारा कैंप में आग लगाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पीड़ित कैम्प संचालक ने ज्योलिकोट चौकी में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार नगर के समीपवर्ती गेठिया क्षेत्र में ज्योलिकोट निवासी मुन्ना लाल शाह कैंप चलाते हैं बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते वह इन दिनों कैंपसाइट को जल्दी बंद करके अपने घर चले जा रहे थे।

गुरुवार की सुबह जब वह अपने कैंपसाइट पहुंचे तो उन्होंने 2 टेंटों में आग लगी देखी जिसके बाद अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। कैंप के अंदर रखा पलंग,रजाई,गद्दे व अन्य सामान जलकर राख हो गया, जिसके बाद उन्होंने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें गांव का ही एक युवक ज्वलनशील पदार्थ के साथ कैंप में आग लगाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

वही पीडित ने नामजद युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।ज्योलिकोट चौकी इंचार्ज नरेंद कुमार ने बताया कि, पीड़ित मुन्ना लाल शाह द्वारा गांव के ही युवक नंदन सिंह पुत्र गुलाब सिंह के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।