दिनदहाड़े घर में घुसे शातिर चोर, मचा हड़कंप। कड़ी मशक्कत के बाद चढ़े पुलिस के हत्थे
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुरी कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बंद पड़े घर में चोर होने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही भारी संख्या में आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को दी गई।
देखें वीडियो:-
चोर इतने शातिर थे कि बंद पड़े घर में पुरानी अलमारी में घुस कर बैठ गए घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा दो चोरों को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली
ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी की एक बंद पड़े मकान में कुछ चोर घुस गए हैं और वह घर में ही मौजूद है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने कमरे की अलमारी में छुपे दो चोरों को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया।
गोविंद पुरी कॉलोनी निवासी दीपक चतुर्वेदी का कहना है कि घर में चोरों के घुसने की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय निवासियों द्वारा घर के अंदर बंद दरवाजे को खोला गया।
इन शातिर चोरों द्वारा घर में होने के सभी निशान मिटा दिए गए और अलमारी में जाकर छुप गए कड़ी मशक्कत के बाद इन चोरों को पकड़ा गया मौके पर इनके पास कोई हथियार नहीं था मगर तब भी लोगों में काफी डर का माहौल था।