बिग ब्रेकिंग: महापंचायत पर गरमाई राजनीति। स्वामी दर्शन भारती को मिली धमकी, संत समाज में आक्रोश

महापंचायत पर गरमाई राजनीति। स्वामी दर्शन भारती को मिली धमकी, संत समाज में आक्रोश

रिपोर्ट- वंदना गुप्ता

हरिद्वार। उत्तरकाशी के पुरोला में महापंचायत को लेकर राजनीति गरमाई हुई है मामले में ओबीसी द्वारा भी ट्वीट के माध्यम से महापंचायत पर रोक लगाने की मांग की गई महापंचायत को देखते हुए शासन प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है और उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में धारा 144 लागू करके भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

इस मामले में नया मोड़ सामने आया है महापंचायत का समर्थन कर रहे देवभूमि रक्षा आभियान संस्थापक और निरंजनी अखाड़े के संत स्वामी दर्शन भारती को जान से मारने की धमकी मिली है।

स्वामी दर्शन भारती का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है उनका सिर कलम करने वाले को पांच करोड़ रूपए का इनाम देने की घोषणा भी की गयी है इस संबंध में देहरादून पुलिस को जानकारी दी गयी है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है मगर वे किसी धमकी से डरने वाले नहीं है सनातन धर्म संस्कृति के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा देवभूमि उत्तराखंड से लव जिहाद लैंड जिहाद राक्षस को बाहर किया जाए।

वही ओबीसी को लेकर दर्शन भारती का कहना है कि उनके कहने से महापंचायत पर रोक नहीं लगेगी ना ही उत्तराखंड के लोग ओबीसी को जानते हैं हम बस इतना जानते हैं की ओवैसी पाकिस्तान और जिहादियों का एजेंट है।

स्वामी दर्शन भारती को मिली धमकी के बाद संत समाज भी काफी आक्रोशित नजर आ रहा है स्वामी आदियोगी महाराज का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को खुलेआम धमकी देना यह निंदनीय बात है इस तरह के जिहादी प्रवृत्ति के लोगों पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

इनका कहना है कि संत समाज हमेशा ही जिहादियों से युद्ध करता रहा है जिहादियों ने जितने भी सर कलम किए पर उसके बावजूद भी संत समाज कभी झुका नहीं स्वामी दर्शन भारती ने उत्तराखंड और सनातन संस्कृति के लिए अपना जीवन बलिदान किया है।

इनका कहना है कि, ओवैसी जैसे लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए यह दोगली राजनीति करते हैं हमारा संत समाज एकजुट है हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है देव भूमि की रक्षा के लिए हमें आगे आना होगा।