शिक्षा विभाग में बम्पर तबादले। लिस्ट जारी
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम-2017 की धारा-07 एवं कार्मिक व सतर्कता अनुभाग, उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या-1 /120004 /2023/xxx(2)/E-33080 दिनांक 10 मई 2023 के क्रम में निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, उत्तराखण्ड, देहरादून के पत्रांक / प्रा०शि० / दो (02)/595-2022/2884 / 2023-24 दिनांक 16 मई 2023 एवं महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून के पत्रांक / म०नि० / 1277/सेवा-2/ 2023-24 दिनांक 05 जून 2023 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में तथा स्थानान्तरण हेतु गठित स्थानान्तरण समिति की संस्तुति के आधार पर स्थानान्तरण अधिनियम की संसंगत धाराओं में निहित प्राविधानानुसार गढ़वाल मण्डलान्तर्गत विद्यालयों / कार्यालयों में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत निम्नांकित कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से सुगम क्षेत्र से दुर्गम क्षेत्र में अनिवार्य स्थानान्तरण के मानकानुसार स्तम्भ-4 में अंकित तैनाती स्थल पर स्थानान्तरित किया जाता है।
देखें लिस्ट….
Post Views: 2,305