देहरादून का यह क्षेत्र “No Parking Zone” घोषित
- यातायात के कम दबाव वाली रोड पर नो पार्किंग जोन होने से साईं के भक्तों को होगी परेशानी।
- मसूरी डाईवर्जन से ऐतिहासिक राजपुर मार्केट तक सड़क के दोनों ओर वाहन पार्क करने पर लगेगा जुर्माना।
देहरादून। जाम और पार्किंग के झाम से जूझ रहे देहरादून में पुलिस-प्रशासन की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। देहरादून के प्रवेश द्वार लच्छीवाला टोल टैक्स से शुरू होने वाला जाम व्यस्त राजपुर रोड तक अपने शबाब पर आ जाता है।
देहरादून शहर की अन्य लिंक सड़कों के अलावा गली- मोहल्लों तक लगने वाले जाम की कहानी भी किसी से छुपी नहीं है। पुलिस-प्रशासन की तमाम मशक्कत के बाद भी जाम की समस्या सुलझ नहीं पा रही है।
व्यस्तम सड़कों चकराता रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, गांधी पार्क, जाखन का इलाका समेत अन्य बिजी सड़कों पर नो पार्किंग जोन बनाने के बजाय अपेक्षाकृत कम यातायात व शांत सड़क को नो पार्किंग जोन में तब्दील कर दिया गया। ऐसा ताजा आदेश हुआ है।
हाल ही में डीआईजी/एसएसपी देहरादून की ओर से नया आदेश जारी हुआ है। देहरादून की अन्य सड़कों की अपेक्षा काफी चौड़ी सड़क राजपुर रोड (मसूरी डाइवर्जन से राजपुर मार्केट) के दोनों ओर नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
आदेश में कहा गया है कि, सड़क पर आड़े तिरछे वाहन लगाने सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और यातायात बाधित होता है।देहरादून की इस ऐतिहासिक व पुरानी सड़क के दोनों ओर कई पुरानी कोठियां व व्यावसायिक संस्थान मौजूद हैं।
प्रसिद्ध साईं बाबा के मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। यही नहीं, सहस्त्रधारा हेलीपैड के लिए भी एक रास्ता इस मार्ग से होकर गुजरता है।
गौरतलब है कि, देहरादून की अन्य सड़कों पर खिंची वाइट लाइन इस रोड पर भी नजर आती है। इस सफेद लाइन के अंदर वाहन खड़ा करने की अनुमति है।
देहरादून की मुख्य सड़कों की तरह मसूरी डाईवर्जन से राजपुर गांव तक खिंची सफेद लाइन के अंदर वाहन खड़े रहते हैं।डीआईजी के इस आदेश के बाद देहरादून के इस पॉश इलाके में काफी हलचल देखी जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि, इस सड़क पर यातायात का दबाव अन्य सड़कों के मुकाबले काफी कम है। घण्टाघर से डाईवर्जन तक कई जगह सड़क के दोनों ओर वाहन पार्किंग की व्यवस्था है। कई जगह राजपुर रोड भी संकरी है। इससे जाम की स्थिति बनी रहती है।
यह भी आम राय है कि, राजपुर मार्केट तक सड़क पर्याप्त चौड़ी भी है। और सभी लोग आने वाहन सफेद लाइन के अंदर ही पार्क करते हैं। इस मार्ग पर साईं मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस प्रशासन का नया आदेश परेशानी पैदा करेगा।
नो पार्किंग जोन होने से साईं मंदिर समेत अन्य व्यावसायिक संस्थानों में आने जाने वालों को विशेष परेशानी उठानी पड़ेगी। ऐसे में पुलिस-प्रशासन को अन्य इलाकों की तरह इस रोड पर भी पार्किंग शुल्क वसूलना चाहिए। बेहद व्यस्त घण्टाघर से राजपुर रोड जाने वाली सड़क के दोनों ओर पार्किंग शुल्क वसूलने की व्यवस्था भी है।
पुलिस के ताजे आदेश से स्थानीय नागरिकों व अन्य संस्थाओं का सिरदर्द बढ़ना तय है। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है, कि जनपद देहरादून के शहर क्षेत्रान्तर्गत मसूरी डायवर्जन से लेकर राजपुर मार्केट तक मार्ग के दोनो ओर व्यवसायिक संस्थानों में आने वाले ग्राहकों द्वारा अपने वाहनो को अव्यवस्थित तरीके से मार्ग के दोनो ओर आडा-तिरछा खड़ा किये जाने के कारण सडक दुर्घटना की सम्भावनाओं के साथ-साथ यातायात बाधित होता रहता है।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने हेतु सडक सुरक्षा एंव यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम-2007 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत मसूरी डायवर्जन से राजपुर मार्केट तक मार्ग के दोनो ओर नो-पार्किंग जोन घोषित किया जाता है।
अतः उपरोक्त आदेश का अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धित वाहन स्वामियों व चालकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 83 की उपधारा (1) व (2) के अन्तर्गत नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।- पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून।