उत्तराखंड में यहाँ महसूस हुए भूकंप के झटके। 2.6 रही तीव्रता
उत्तरकाशी। प्रदेश में लगातार भूकंप के झटके डरा रहे हैं। खासकर उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों में बार-बार भूकंप के झटके आ रहे हैं।
उत्तरकाशी जिले में पिछले 1 साल में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
आज एक बार फिर से उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 7 बजकर 28 मिनट पर आए भूकंप के झटकों ने लोगोंको डरा दिया। झटकों की तीव्रता 2.6 मापी गई। फिलहाल कहीं से नुकसान की कोई खबर नहीं है।