UKPSC ने अब इस भर्ती को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट। पढें….

UKPSC ने अब इस भर्ती को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट। पढें….
एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि, पुलिस विभाग के अन्तर्गत पुलिस आरक्षी/पी०ए०सी०/ आई०आर०बी० / अग्निशामक (पुरुष / महिला) परीक्षा- 2021 हेतु उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या: 42 दिनांक 28 दिसम्बर 2021 के अन्तर्गत आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दिनांक: 18 दिसम्बर, 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर अतिरिक्त अभिलेख सत्यापन सूची-2 (Documents Verification List-2) दिनांक 28 मार्च 2023 द्वारा घोषित की गयी है।

102 प्रश्नगत परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम घोषित किये जाने से पूर्व अभिलेख सत्यापन सूची में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन पत्र में किये गये दावों के अनुसार आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र के स्वहस्ताक्षरित प्रिंटआउट व चैकलिस्ट के साथ अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण आदि से संबंधित समस्त प्रमाण-पत्रों / अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियों का मूल अभिलेखों से सत्यापन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग सन्निरीक्षा मार्गदर्शिका 2022 के आलोक में किया जाना है।

03- अतिरिक्त अभिलेख सत्यापन सूची-2 (Documents Verification List 2) में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन-पत्र में किये गये दावों का उनके मूल अभिलेखों से मिलान करते हुए, सन्निरीक्षा का कार्यक्रम अनुक्रमांकवार दिनांक 10 अप्रैल 2023 को किया जाना है।

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को लेकर यह बड़ा अपडेट

प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती की सबसे बड़ी फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग नौ अप्रैल को प्रदेश में 600 से अधिक केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। दो लाख से ऊपर अभ्यर्थी हैं।

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की परीक्षा पहले 22 जनवरी को होनी थी। इस बीच पटवारी-लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हो गया। चूंकि उस पेपर लीक में आयोग के ही अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी का नाम शामिल था, इसलिए आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा भी रद्द कर दी थी। इसकी नई तिथि नौ अप्रैल तय करते हुए आयोग ने स्पष्ट किया था कि इस भर्ती के लिए भी नया पेपर बनाया जाएगा।

अब नए पेपर के साथ आयोग इस परीक्षा को कराने जा रहा है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। नौ अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर एक बजे के बीच यह परीक्षा होगी। परीक्षा में करीब दो लाख 10 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो कि अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा है। यह परीक्षा सूबे में 600 से अधिक केंद्रों पर कराई जा रही है। पेपर लीक रोकने को आयोग ने फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है।