STF और पुलिस ने पकड़ा नशीली दवाइयों का जखीरा। दो गिरफ्तार, एक फरार
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। लगातार नशे के विरुद्ध पूरे प्रदेश में कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। इस मामले में एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसे जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस बात कर रही है।
बहादराबाद थाना क्षेत्र बोंगला तिराहे के पास से एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने स्कूटी से नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को 3840 ट्रामाडोल कैप्सूल 54600 एलप्परा जोलम टेबलेट और 100 सीसी कोडाइन सिरप बरामद किया।
एसपी क्राइम रेखा यादव का कहना है कि, एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस द्वारा भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की गई है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों ही हरिद्वार निवासी है कुछ और संदिग्धों के भी नाम प्रकाश में आए हैं, एक आरोपी अभी फरार है जिनका नाम इन दोनों आरोपियों द्वारा बताया गया है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। रेखा यादव का कहना है कि, नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। भविष्य में भी अभियान के साथ नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।