प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा। पैसों का लेनदेन बना वजह, तीन आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। कनखल थाना के जगजीतपुर राजा गार्डन में पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष कांग्रेस नेता और कुख्यात गैंगस्टर अमरदीप चौधरी की गोली मारकर हत्या करने का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
हत्याकांड में शामिल उत्तर प्रदेश मेरठ के रहने वाले अभियुक्त राजकुमार मलिक और दोनों पुत्र मानू मलिक हर्षदीप मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इनके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि, कल देर रात कनखल थाना क्षेत्र में अमरदीप चौधरी की गोली मारकर हत्या की गई थी, इसमें पुलिस द्वारा तुरंत मुकदमा दर्ज कर कई टीमों का गठन किया गया।
जांच में हत्याकांड में तीन नाम सामने आए पुलिस ने मेरठ निवासी राजकुमार मलिक और उसके दोनों पुत्र मानू मलिक हर्षदीप मलिक को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयोग हत्यार को भी बरामद किया गया।
एक हत्यार मौके पर भी बरामद हुआ था, पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ की गई। जिसमें पता चला कि, हत्या की वजह पैसों के लेन-देन का विवाद था, आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।