गुड न्यूज: CBSE बोर्ड एग्जाम की डेट शीट जारी। पढ़ें….

CBSE बोर्ड एग्जाम की डेट शीट जारी। पढ़ें…

 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने साल 2023 में होने वाले 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी की है। दोनों क्लासेस के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। 10वीं का लास्ट पेपर 21 मार्च को और 12वीं का लास्ट पेपर 5 अप्रैल को होगा।

बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार क्लास 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटर्नल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क 1 जनवरी 2023 से शुरू जाएंगे। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि, विषयवार शेड्यूल संबंधित स्कूल जारी करेंगे। CBSE ने अपने नोटिफिकेशन में स्कूलों के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए भी गाइड लाइन जारी की है।

CBSE की बोर्ड परीक्षाओं अब 10वीं की परीक्षा में न्यूनतम 40 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में 30 फीसदी सवाल योग्यता के आधार पर पूछे जाएंगे। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में पूछे जाने वाले इन प्रश्नों में कई प्रारूप शामिल होंगे।

पिछले सत्र में, कक्षा 10 और 12 के लिए CBSE के रिजल्ट जुलाई में घोषित किए गए थे। 12वीं में कुल 92.71 प्रतिशत स्टूडेंट् पास हुए थे, वहीं 10वीं में 94.40 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल रहे थे।