मत्स्य विभाग का मानसिक दिवालियापन। छोटे से विभाग में बना डाले 25 सहायक निदेशक
– फिल्ड अधिकारियों के पद सृजित करने के बजाय ऐसा कृत्य मात्र साजिश
– छोटे से विभाग में इतने सहायक निदेशक क्या झक मारेंगे
– क्या विभाग झेल पाएगा इतना वित्तीय भार
विकासनगर। कुछ माह पूर्व मत्स्य विभाग ने अपने खास अधिकारियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से पूर्व में विभागीय ढांचे में मौजूद सहायक निदेशक के 7 पदों को बढ़ाकर 25 कर दिया गया, जोकि विभाग के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।
वहीं मंगलवार को जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि, इस कृत्य से सरकार पर वित्तीय भार बढ़ेगा। विभाग को चाहिए था कि, तहसील-ब्लॉक स्तर पर फिल्ड अधिकारियों एवं मत्स्य विकास अधिकारियों के पदों का सृजन करते, जिससे धरातल पर मत्स्य संबंधी कार्यों में तेजी आती।
हैरान करने वाली बात यह है कि, विभागीय ढांचे में जेष्ठ मत्स्य निरीक्षक के 28 पद और मत्स्य निरीक्षकों के 62 पद थे, जिनमें कोई वृद्धि नहीं की गई और न ही अन्य पदों में वृद्धि की गई।
मोर्चा शीघ्र ही विभागीय ढांचे में पुनर्गठन कराए जाने को लेकर शासन/सरकार से वार्ता करेगा।