अब इस विभाग में होगी उपनल और पीआरडी के माध्यम से नई भर्ती
देहरादून। उत्तराखंड में रोडवेज प्रबंधन उपनल और पीआरडी के माध्यम से नई भर्ती करेगा। दरअसल रोडवेज में करीब 84 और सक्षम ड्राइवर और कंडक्टर को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की कार्रवाई चल रही है और यह कार्रवाई अंतिम चरण पर है।
ड्राइवर और कंडक्टरओं की सेवानिवृत्ति के बाद काम प्रभावित ना हो इसलिए उपनल और पीआरडी कार्यालय से कार्मिकों की डिमांड की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक लिपिक की डिमांड उपनल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की डिमांड पीआरडी से की जाएगी। प्रबंधन ने सभी मंडली प्रबंधकों को आदेश कर रिक्त पदों की समीक्षा करने को कहा है।