कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले
उत्तराखंड शासन द्वारा आज सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गयाl इस कैबिनेट में 26 प्रस्तावों पर मुहर लगीl
पढ़िए कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले
- जमरानी बांध बनने से प्रभावित हो रहे 1326 परिवारों को किया जाएगा पुनर्वास।
- पशुपालकों को कैबिनेट बैठक से मिली राहत,कौशल विकास में रोजगार देने वाली कंपनियों को चार चरण में किया भुगतान।
- हाईकोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट करने पर लगी मुहर।
- प्रदेश में धर्मांतरण कानून बनाने पर मिली कैबिनेट की मंजूरी।
- चंपावत में खोला जाएगा नया RTO ऑफिस।
- उत्तराखंड दुकान एवं स्थापन 2022 प्रख्यापन को मंजूरी।
- आवास नीति में संसोधन।
- नियोजन में RWD कार्यदायी संस्था की लिमिट बढ़ाई गई।
- कई विभागों की सेवा नियमावली से हो सकता है संशोधन।
- आवास नीति में संसोधन को कैबीनेट से मंजूरी।
- कौशल विकास योजना की नियमेवाली में संसोधन।
- भूसा ओर शैलेश पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाया गया,भूसे पर 50 प्रतिशत सब्सिडी, ओर शैलेश पर 75 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगीl