आम के पेड़ों पर आरी चलाकर कर डाली प्लॉटिंग। भू-माफियाओं की करतूतों पर विभागीय अधिकारी मौन
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। जहां एक ओर केंद्र व राज्य सरकारें हरेला पर्व मनाकर पेड़ लगाने की बात करती हैं, वहीं विभागों में बैठे सरकार के नुमाइंदे ही सरकार की योजनाओं पर पलीता लगा देते हैं, ताजा मामला रुड़की के मतलबपुर का हैं, जहां पर भू-माफियाओं ने आम के हरे भरे पेड़ो पर आरी चलाकर उक्त भूमि पर प्लॉटिंग कर डाली है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि, भू माफियाओं ने संबंधित अधिकारियों से मिलीभगत कर हरे पेड़ काट डाले, जिसके बाद मौके पर प्लॉटिंग कर डाली है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि, उक्त भूमि के आधे हिस्से पर एक निजी स्कूल भी था, जिसको ध्वस्त कर दिया गया है।
वहीं आधे हिस्से में आम का हरा भरा बाग भी था, जिसे काट दिया गया है। वहीं सवाल यह खडा होता है कि, अक्सर कार्यवाही के नाम पर चर्चाओं में रहने वाला HRDA विभाग आखिर इस कॉलोनी पर कार्यवाही क्यों नहीं कर पाया?
बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि, स्थानीय लोगों द्वारा आरोपों की जांच कर HRDA विभाग आगे क्या कार्यवाही अमल में लाता है।