नगर पंचायत में साबित हो रही जल संरक्षण की बात हवा-हवाई
– करारी नगर पंचायत का हाल बुुरा….
करारी, कौशाम्बी। एक ओर जहां सरकार जल बचाओ कार्यक्रम को लेकर खासा गंभीर है। इतना ही नहीं समय-समय पर जल संरक्षण कार्यक्रम भी आयोजित कराया जाता है। लोगों को जल बचाओ जल का दुरुपयोग ना करो आदि के बारे में जागरूक भी किया जाता है। वही जिले की करारी नगर पंचायत में किस तरह से जलादोहन हो रहा है। इसका शायद आप अंदाजा भी नहीं लगा सकेंगे।
बता दें कि, नगर पंचायत के किंग नगर मुहल्ला में रहने वाले लोगों की बातों पर यदि यकीन करें तो कहा जा रहा है कि, काफी दिनों से मोहल्ले में बिछी पेयजल पाइप लाइन जो जर्जर होकर फट चुकी है। इतना ही नहीं ना जाने कितने जगह से पेयजल छल-छल बहकर पानी बेकार हो रहा है। इतना ही नहीं लोगों ने मोहल्ले के सभासद से इस बात की शिकायत भी की।
उनके द्वारा नगर पंचायत के जिम्मेदारों से शिकायत की गई लेकिन इस किसी भी जिम्मेदार का ध्यान ना जाने से करारी नगर पंचायत में जल संरक्षण की बात हवा-हवाई साबित हो रही है। वहीं लोगों में आक्रोश भी है कि, पेयजल नालों में बहकर खराब होता है। हालांकि लोगों ने इस ओर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।