महंगाई की मार। अब इलाज कराने समेत इन चीजों के बढ़ेंगे दाम, जाने एक क्लिक में….
देहरादून। बढ़ती महंगाई को झेल रहे आमजन की जेब पर भार अब बढ़ने वाला है। क्योंकि रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली कई घरेलू चीजों पर जीएसटी लगा दिया गया है। वहीं 18 जुलाई से इन सभी सामानों के दाम बढ़ जाएंगे।
जी हाँ, अब पैक्ड एवं लेवल युक्त दही, लस्सी, पनीर, शहद, अनाज, मांस, मछली पर 5% जीएसटी देना होगा। इसके अलावा अस्पतालों में 5000 रुपये गैर आईसीयू से अधिक किराए वाले कमरे पर 5 प्रतिशत जीएसटी देना होगा।
चेक बुक जारी करने पर बैंकों की ओर से लिए जाने वाले शुल्क पर 18 फ़ीसदी जीएसटी लगेगा। इसके अलावा होटल के 1000 रुपये प्रतिदिन से कम किराए वाले कमरे पर 12 फ़ीसदी जीएसटी लगेगा। वहीं टेट्रा पैक पर दर 12 फ़ीसदी बढ़ाकर 18 फ़ीसदी कर दी गई है। इसके अलावा प्रिंटिंग, राइटिंग, ड्राफ्टिंग इंक, एलईडी लाइट्स, एलइडी लैंप पर 12 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगी।
इसके अलावा ब्लेड, चाकू, पेंसिल, शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्कीमर्स आदि पर 18 पर्सेंट टैक्स लगेगा। आटा चक्की, दाल मशीन पर 5% की जगह 18 पर्सेंट टैक्स लगेगा। अनाज छटाई मशीन, डेयरी मशीन, कृषि उत्पादन छटाई मशीन, सर्किट बोर्ड पर 12 की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।
मिट्टी के उत्पादों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, चिटफंड सेवा पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।