शिक्षा विभाग में स्थानांतरण को लेकर नया आदेश जारी। पढ़ें….
उत्तराखंड में इन दिनों वार्षिक स्थानांतरण सत्र चल रहा है, लिहाजा कई विभागों में तबादलों का दौर जारी है। महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने दुर्गम स्थल से सुगम स्थल पर स्थानांतरण के संबंध में एक और निर्देश जारी किया है, जिसमें राज्य के सभी शिक्षा महकमें के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि, ऐसे दुर्गम क्षेत्र में कार्मिक जो दुर्गम से सुगम क्षेत्र में अनिवार्य स्थानांतरण की श्रेणी में आ रहे हैं।
तथा जिनका सुगम क्षेत्र में अनिवार्य स्थानांतरण हो गया है। यदि वह दुर्गम में ही बना रहने का विकल्प प्रस्तुत करते हैं तो अधिनियम धारा 27 के अंतर्गत छूट प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु विकल्प पत्र प्राप्त कर 1 सप्ताह के अंतर्गत प्रस्ताव संबंधित निदेशालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
देखें आदेश:-