सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में हुए इन अधिकारियों के प्रमोशन। देखें आदेश
उत्तराखंड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारियों को जिला सूचना अधिकारी के पद पर पदोन्नति दे दी गई है।
सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान द्वारा आदेश के अनुसार विभागीय पदोन्न्ति कोटे के पदों पर किए गए चयन की संस्तुति के आधार पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड के 2 अनुवादकों तथा 8 अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारियों को सूचना अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी के खाली पद, वेतन लेवल – 7. वेतनमान 44,900 1.42,400 पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नत करते हुए दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि में रखा जाता है।
पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में
कु. दीपारानी गौड़, दिनेश कुमार, गोविंद सिंह बिष्ट, गिरिजा शंकर जोशी, अजनेश राणा, मनोज कुमार सती, वीरेंद्र सिंह राणा, ज्योति सुंदरियाल, अहमद नदीम एवं कु. जानकी देवी शामिल हैं।
विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक आशीष त्रिपाठी, के.एस. चौहान, उपनिदेशक नितिन उपाध्याय, मनोज श्रीवास्तव, रवि बिजारनियां ने पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी है।
सभी पदोन्नत अधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। विशेष प्रमुख सचिव सूचना, महानिदेशक सूचना के साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों का भी पदोन्नत अधिकारियों ने आभार व्यक्त किया है।
देखें आदेश: