प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी
देहरादून। उत्तराखंड में कल से मौसम करवट लेगा और तपती गर्मी से राहत मिलेगी। बुधवार को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश, आंधी, आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को जहां उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में हल्की-हल्की बारिश की संभावना है, तो वहीं अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। जबकि 15 से 17 जून तक राज्य के अनेक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, तीव्र बौछारें और दिन के समय आंधी चलने की संभावना है।
इसके अलावा खासकर नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश को लेकर स्थानीय प्रशासन को सतर्कता बरतने के सुझाव भी दिए गए हैं। यानी बुधवार से मौसम बदलेगा और लोगों को इस चुभती गर्मी से भारी राहत मिलेगी।