चंपावत से चुनाव लड़ेंगे धामी। विधायक कैलाश गहतोड़ी आज सौंपेंगे इस्तीफा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आखिर किस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे इन अटकलों पर विराम लग जाएगा, आज साफ हो जाएगा कि, मुख्यमंत्री कहाँ से चुनाव लड़ने वाले हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत से भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी सीट छोड़ने के लिए जहां तैयार बताए जा रहे हैं, वहीं कल सुबह 8:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचकर कैलाश गहतोड़ी अपना इस्तीफा विधायकी से दे देंगे।
जिसके बाद चंपावत विधानसभा सीट रिक्त हो जाएगी और ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत सीट खाली होने का विकल्प खुल जाएगा। कुल मिलाकर चंपावत विधानसभा सीट से ही सीएम धामी उपचुनाव का रुख करेंगे।
चंपावत से भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी लगातार सीट छोड़ने को लेकर बयान दे रहे थे, यहां तक की पार्टी को भी वह अपने इस्तीफे की पेशकश कर चुके थे। जबकि पिछले दिनों दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी खुद के लिए चंपावत विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत हाईकमान से की थी।
जिसके बाद हाईकमान की मुहर के बाद अब सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत से जहां उप चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं तो वहीं कैलाश गहतोड़ी सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं।