एयर इंडिया ने खोला नौकरी का पिटारा। इन पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली। एयर इंडिया में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। इसके लिए एयर इंडिया ने एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) के तहत अप्रेंटिस/हैंडीवुमेन, कस्टमर एजेंट, यूटिलिटी एजेंट सह रैंप चालक, रैंप सेवा एजेंट, जूनियर एक्जीक्यूटिव-तकनीकी, ड्यूटी प्रबंधक-टर्मिनल, उप टर्मिनल मैनेजर-पैक्स के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार, जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती पूर्वी क्षेत्र में कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर और उत्तरी क्षेत्र में लखनऊ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए है।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://www.aiasl.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, साथ ही इस लिंक http://www.aiasl.in/Recruitment के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 658 पदों को भरा जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
- कोलकाता हवाई अड्डे के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 22 अप्रैल 2022
- लखनऊ हवाई अड्डे के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 अप्रैल 2022
इन पदों पर होगी भर्ती
कोलकाता एयरपोर्ट रिक्ति:-
- टर्मिनल मैनेजर- 1
- उप. टर्मिनल मैनेजर-पैक्स- 1
- ड्यूटी मैनेजर-टर्मिनल- 6
- जूनियर कार्यकारी-तकनीकी- 5
- रैंप सर्विस एजेंट- 12
- यूटिलिटी एजेंट कम रैम्प ड्राइवर- 96
- ग्राहक एजेंट- 206
- अप्रेंटिस/अप्रेंटिस- 277
लखनऊ एयरपोर्ट रिक्ति:
- ग्राहक एजेंट- 13
- रैंप सर्विस एजेंट/यूटिलिटी एजेंट सह रैंप ड्राइवर- 15
- अप्रेंटिस- 25
- जूनियर कार्यकारी तकनीकी- 1
योग्यता मानदंड:-
उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।
आयुसीमा:-
टर्मिनल प्रबंधक, उप. टर्मिनल मैनेजर-पैक्स और ड्यूटी मैनेजर-टर्मिनल- 55 साल
अन्य:-
- जनरल- 28 वर्ष
- ओबीसी- 31 वर्ष
- एससी/एसटी- 33 वर्ष
आवेदन शुल्क:-
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 500/- रुपये का भुगतान करना होगा।