अस्पताल के लिए बैठे अनशनकारियों को जिला प्रशासन ने जबरन उठाकर कराया अस्पताल में भर्ती
डोईवाला। सीएचसी अस्पताल डोईवाला का पीपीपी मोड़ खत्म करने को लेकर अनशन पर बैठे अनशनकारियों को जिला प्रशासन द्वारा जबरन उठाकर अस्पताल में फ़ोर्स फीडिंग के लिए भर्ती करवा दिया।
यूकेडी जिलाध्यक्ष केन्द्रपाल तोपवाल पिछले आठ दिनों से डोईवाला में अनशन पर बैठे हैं। वहीं 90 वर्षीय गिरधारी लाल नैथानी भी पिछले दो दिनों से अनशन पर बैठे थे। जिनकी स्वास्थ्य की जांच को स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची थी और जिनकी रिपोर्ट के बाद अनशनकारियों को वहाँ से उठा दिया गया।
यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल, केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा और जिलाध्यक्ष संजय डोभाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि, अस्पताल के लिए संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। आंदोलन स्थल पर जिला उपाध्यक्ष धर्म वीर गुसाईं, प्रमोद डोभाल और नगर उपाध्यक्ष पेशकार गौतम,मो. नबाब आदि डटे हुए हैं।