पुलिस उत्पीड़न का शिकार व्यक्ति होंगे जागरूक। लगेगी निरंकुशता पर भी लगाम

पुलिस उत्पीड़न का शिकार व्यक्ति होंगे जागरूक। लगेगी निरंकुशता पर भी लगाम

– जानकारी के अभाव एवं खौफ से बेगुनाह नहीं कर पाता शिकायत

विकासनगर। राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के अध्यक्ष को जनसंघर्ष मोर्चा द्वारा पत्र प्रेषित कर प्राधिकरण स्तर से पुलिस शिकायतों से संबंधित मामलों पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई/व्यक्तिगत पेशी का समाचार पत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया गया, जिससे पुलिस उत्पीड़न के शिकार व्यक्ति अधिक से अधिक संख्या में अपनी पीड़ा/शिकायत प्राधिकरण के समक्ष रख सकें।

वैसे राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण अपर पुलिस अधीक्षक से लेकर ऊपर के मामले तथा जिला पुलिस शिकायत प्राधिकरण इससे नीचे के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत सुनता है।

मोर्चा अध्यक्ष नेगी ने कहा कि, अधिकांश मामलों में बेगुनाह आमजन पुलिस के खौफ एवं जानकारी के अभाव में अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा पाता, जिस कारण पुलिस निरंकुश होकर कार्य करती है तथा कुछ अति उत्साही अधिकारी पद के मद में चूर होकर अति पर उतारू हो जाते हैं।

पुलिस के खिलाफ शिकायतों पर हुई कार्रवाई एवं पुलिस अधिकारियों की व्यक्तिगत पेशी के व्यापक प्रचार-प्रसार से आमजन को ताकत मिलेगी तथा वह अपनी बात प्राधिकरण के समक्ष मजबूती से रख सकेगा।