लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों से पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार
रिपोर्ट- मीनाक्षी सिंह गौर
नई दिल्ली। पुलिस ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह एनकाउंटर बुधवार देर रात नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट इलाके में हुआ, जहां पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम और बदमाशों के बीच जबरदस्त फायरिंग हुई।
यह भी देखें:-
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद टीम ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक शूटर के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा शूटर भी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि दूसरा आरोपी नाबालिग है।
यह भी देखें:-
मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल को भी गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उसकी जान बच गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि जैकेट न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी देखें:-
गिरफ्तार दोनों शूटरों पर पश्चिम विहार और विनोद नगर इलाके में हाल ही में हुई फायरिंग की घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहे थे और दिल्ली में गैंग की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
फिलहाल दोनों आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। साथ ही गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई राजधानी में संगठित अपराध और गैंगवार के खिलाफ दिल्ली पुलिस की सख्त रणनीति का स्पष्ट संदेश है।



